Page Loader
रेडमी 12 इन फीचर्स के साथ अगले महीने हो सकता है लॉन्च
रेडमी 12 में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: रेडमी)

रेडमी 12 इन फीचर्स के साथ अगले महीने हो सकता है लॉन्च

Jul 16, 2023
01:23 pm

क्या है खबर?

शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी रेडमी भारत में 1 अगस्त को अपने रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट ब्लूटूथ SIG पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि रेडमी 12 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के जरिए बिक्री पर उपलब्ध होगा। डिवाइस को अनलॉक करना इसके साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा और यह MIUI 14 इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 13 पर चल सकता है।

फीचर्स

रेडमी 12 के फीचर्स

रेडमी 12 में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.79 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।