
रेडमी 12 5G की बिक्री भारत में हुई शुरू, इन फीचर्स के साथ आता है फोन
क्या है खबर?
शाओमी की सब ब्रांड रेडमी ने पिछले हफ्ते भारत में रेडमी 12 5G को लॉन्च किया था।
यह स्मार्टफोन आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और शाओमी रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
रेडमी 12 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये निर्धारित की गई है।
फीचर्स
रेडमी 12 5G के फीचर्स
रेडमी 12 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.79 इंच की डिस्प्ले है।
इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य और 2MP का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।
स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस और बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है।
इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।