
रेडमी 12 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, 1 अगस्त को लॉन्च होगा फोन
क्या है खबर?
शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी 1 अगस्त को भारत में रेडमी 12 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।
कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, इसमें 50MP का मुख्य कैमरा और 5,000mAh की बैटरी मिलने की पुष्टि की गई है।
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, रेडमी 12 5G को 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये होने की उम्मीद है।
फीचर्स
रेडमी 12 के फीचर्स
रेडमी 12 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले होगी।
फोन में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप और आगे 5MP का सेल्फी कैमरा है।
इसमें 5,000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।
हैंडसेट स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G चिपसेट से लैस हो सकता, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।