
गीकबेंच पर देखा गया रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G स्मार्टफोन, भारत में जल्द होगा लॉन्च
क्या है खबर?
रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है, क्योंकि फोन को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग में फोन के मेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसे माली G57 GPU के साथ जोड़ा जाएगा।
आगामी स्मार्टफोन के फर्मवेयर अपडेट को पिछले महीने शाओमी की फर्मवेयर अपडेटर वेबसाइट पर भी देखा गया था।
फोन को रेडमी नोट 11E का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है ।
जानकारी
लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर दिखा
लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का मॉडल नंबर 22041219I है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे माली G57 GPU के साथ भी जोड़ा जाएगा। सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 198 और 1179 के स्कोर के साथ देखा गया था।
डिस्प्ले
रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G में होगी 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.5 इंच की फुल HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले होगी, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट होगा। डिस्प्ले में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 401ppi पिक्सल डेनसिटी होगी।
मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC द्वारा संचालित इस फोन के साथ 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल सकती है।
हुड के तहत यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा।
कैमरा
रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G फोन में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G स्मार्टफोन के फ्रंट में पांच मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
कीमत
भारत में रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G स्मार्टफोन की क्या कीमत होगी?
रेडमी 10 प्राइम प्लस 5G स्मार्टफोन की कीमत को लेकर सटीक जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये तक हो सकती है।
वहीं, रेडमी नोट 11E स्मार्टफोन की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,400 रुपये) होगी, जिसमें 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,600 रुपये) है।
चीन में यह फोन ब्लैक, ग्रे और मिंट कलर ऑप्शन में आया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही बिक गए थे।