रेडमी 10 2022 ग्लोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
शाओमी ने अपने सब- ब्रैंड रेडमी के नए स्मार्टफोन रेडमी 10 2022 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि कंपनी ने पहले कभी फोन के लॉन्च से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी। इसे अचानक ही स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया गया।
रेडमी 10 2022 एक मिड-रेंज फोन है, जिसमें 90Hz डिस्प्ले, चार कैमरा सेटअप, मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर और एक बड़ी बैटरी दी गई है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में है 6.5 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले
फोन में 6.5 इंच की फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डॉटडिस्प्ले स्क्रीन है, जिसे पंच-होल डिजाइन और 90Hz तक के एडॉप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है।
इसके साथ ही, फोन में रीडिंग मोड 3.0 के साथ-साथ सनलाइट डिस्प्ले भी है, जिसमें 405ppi पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है।
यह तीन कलर ऑप्शंस- कार्बन ग्रे, पेबल व्हाइट और सी ब्लू में उपलब्ध होगा।
फोन का डाइमेंशन 161.95x75.53mm, मोटाई 8.92mm और वजन 181 ग्राम है।
कैमरा
फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे होंगे
फोन में पीछे की तरफ चार सेंसर्स का कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू, और f/2.4 अपर्चर के साथ दो 2MP के डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स भी दिए गए हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में सामने की तरफ f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेंसर है।
यह फोन एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है।
प्रोसेसर
फोन में होगा मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर
रेडमी 10 2022 में आर्म माली-G52 GPU और 4GB LPDDR4x रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में 128GB का eMMC स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, AI फेस अनलॉक, GPS, A-GPS, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडौ, E-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक वाइब्रेशन मोटर शामिल हैं।
बैटरी
फोन में होगी 5,000mAh की बैटरी
रेडमी 10 2022 में 18W फास्ट चार्जिंग और 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
डिवाइस के रिटेल पैकेज में 22.5W का चार्जर शामिल भी है, जो 9W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ V5.1, NFC, IR ब्लास्टर, एक USB-C पोर्ट, डुअल स्पीकर, एक 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं।
इसके साथ ही फोन में स्प्लैश-रेसिस्टेंट बॉडी दी गई है।
जानकारी
रेडमी 10 जैसे हैं रेडमी 10 2022 के फीचर्स
कंपनी ने रेडमी 10 2022 की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि इस फोन के लगभग सभी फीचर्स रेडमी 10 जैसे हैं, जिसे मलेशिया में अगस्त, 2021 में लॉन्च किया गया था।