फ्री फायर मैक्स: ये रहे 29 सितंबर के लिए कोड, जानिए कैसे रिडीम करें
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम गरेना फ्री फायर मैक्स रोजाना कुछ कोड जारी करता है, जिन्हें रिडीम करने पर गेमर्स कई शानदार आइटम प्राप्त कर सकते हैं। इनमें लूट के बक्से, हीरे-जवाहरात, सुरक्षात्मक गियर, नई स्किन, रॉयल वाउचर, पालतू जानवर जैसे आइटम शामिल हैं, जिनकी मदद से गेमर्स खुद को शक्तिशाली और आकर्षक बना सकते है। वैसे इन गिफ्ट के लिए एक कीमत चुकानी होती है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि इन गिफ्ट को फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
कोड के जरिए फ्री में पा सकते हैं इन-गेम आइटम्स
PUBG और BGMI पर लगे बैन के बाद भारत में फ्री फायर मैक्स लोकप्रियता हासिल कर रहा है। यह गेम फ्री फायर का अपग्रेड वर्जन है, जो हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स और अधिक एडवांस इफेक्ट के साथ आता है। इसके अलावा गेम को और अधिक आकर्षित बनाने के लिए कंपनी नए-नए आइटम पेश करती रहती है। बता दें, भारत में इस गेम को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।
एक कोड का इस्तेमाल एक बार ही होगा
अगर गेमर्स फ्री फायर मैक्स में इन कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होता है। यह कोड हर क्षेत्र के हिसाब से जारी किए जाते है, जिन्हें VPN के माध्यम से भी अन्य किसी सर्वर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। एक व्यक्ति कई कोड इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही इस्तेमाल होगा। इन कोड का इस्तेमाल 12 से 18 घंटों के अंदर ही करना होता है।
29 सितंबर के कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 29 सितंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं। FFE4-E0DI-KX2D, HK9X-P6XT-E2ET, FFA0-ES11-YL2D, FFXV-GG8N-U4YB. FFBC-T7P7-N2P2, FFPL-PQXX-ENMS, SARG-886A-V5GR, FFE4-E0DI-KX2D. HK9X-P6XT-E2ET, FFE4-E0DI-KX2D, HK9X-P6XT-E2ET, MHM5-D8ZQ-ZP22. FF9M-J31C-XKRG, FF10-617K-GUF9, FF7M-UY4M-E6SC, SARG-886A-V5GR. PQR3-BKUI-7LT7, FSDR-FKUI-YVGR, FBTU-6BFY-TBT7, FBJU-T6RF-T1RT.
फ्री फायर कोड को रिडीम कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें। हर सफल रिडेम्पशन पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।