रियलमी X7 प्रो एक्सट्रीम एडिशन लॉन्च, मिला कर्व्ड एज डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा
क्या है खबर?
टेक कंपनियां अपने कुछ पावरफुल डिवाइसेज के लिमिटेड या स्पेशल एडिशन मॉडल्स लेकर आती हैं और इस बार रियलमी ने ऐसा किया है।
फरवरी, 2021 में लॉन्च रियलमी X7 प्रो फोन को कंपनी पावरफुल मीडियाटेक चिपसेट के साथ लेकर आई और अब इसका एक एक्सट्रीम एडिशन लॉन्च किया गया है।
खास बात यह है कि रियलमी X7 प्रो एक्सट्रीम एडिशन की कीमत ज्यादा नहीं रखी गई है और इसे मिडरेंज प्राइस पर खरीदा जा सकेगा।
डिजाइन
हाई रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले
रियलमी X7 प्रो एक्सट्रीम एडिशन का डिस्प्ले इसे स्टैंडर्ड वेरियंट से अलग बनाता है।
डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले के बजाय 6.5 इंच का 1080p AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है और इसके एज कर्व्ड हैं।
यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और 1200nits की पीक-ब्राइटनेस ऑफर करता है।
डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 360Hz है, यानी कि इसके साथ शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस भी मिलेगी।
परफॉर्मेंस
मिला स्टैंडर्ड डिवाइस जैसा ही प्रोसेसर
रियलमी X7 प्रो एक्सट्रीम एडिशन में भी स्टैंडर्ड डिवाइस जैसा ही मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर मिलता है।
फोन में LPDDR4X रैम और UFS 2.1 स्टोरेज मिलता है और एंड्रॉयड 11 बेस्ड रियलमी UI 2.0 दिया गया है।
फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है और इसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी की मानें तो इस डिवाइस को केवल 35 मिनट में जीरो से फुल चार्ज किया जा सकता है।
कैमरा
64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला सेटअप
एक्सट्रीम एडिशन फोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर कैमरा सेटअप में मिलता है।
इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा मैक्रो कैमरा लेंस 4cm की फोकल लेंथ के साथ दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
चीन में लॉन्च इस डिवाइस के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो लेकर कंपनी ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
कीमत
इतनी रखी गई है रियलमी X7 प्रो एक्सट्रीम एडिशन की कीमत
रियलमी की होम कंट्री चीन में लॉन्च किए गए इस फोन को दो स्टोरेज वेरियंट्स में उतारा गया है।
इसके 8GB+128GB वेरियंट को 2,299 युआन (करीब 25,000 रुपये) और 12GB+256GB वेरियंट को 2,599 युआन (करीब 29,000 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
यह डिवाइस जल्द भारतीय मार्केट में उतारा जा सकता है क्योंकि भारत कंपनी के सबसे बड़े मार्केट्स में शामिल है और यहां रियलमी का शेयर तेजी से बढ़ा है।