Page Loader
रियलमी V15 की लॉन्चिंग डेट आई सामने, 7 जनवरी को होगा लॉन्च

रियलमी V15 की लॉन्चिंग डेट आई सामने, 7 जनवरी को होगा लॉन्च

Jan 04, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

रियलमी नए साल में अपने नए स्मार्टफोन V15 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार इसे कंपनी अपने घरेलू बाजार यानी चीन में 7 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इसके बाद यह भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबरों के अनुसार देश में यह जल्द ही लॉन्च होगा। आइये, फीचर्स और कीमत जानें।

डिजाइन और डिस्प्ले

स्मार्टफोन में दिया गया ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर

रियलमी के इसे नए स्मार्टफोन में ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले दी गई है। रियलमी V15 में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाला 6.5 इंच की फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मीडिया टेक डीमेंसिटी 800 MT6853V ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।

सेटअप

कैसा है कैमरा सेटअप?

इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ-साथ 2MP का मैक्रो सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का प्राइमरी सेंसर भी मौजूद है। बता दें कि यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI पर चलता है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स

इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है। साथ ही यह लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और कंपास सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर रेआलमे के नए बजट-रेंज इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और A-GPS दिया गया है।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

रियलमी V15 की कीमत के बारे में 7 जनवरी को लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ही जानकारी दी जाएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे लगभग 20,000 रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।