Page Loader
रियलमी ने बेचे 20 करोड़ स्मार्टफोन, सबसे कम समय में यह आंकड़ा छूने वाली पांचवीं कंपनी 

रियलमी ने बेचे 20 करोड़ स्मार्टफोन, सबसे कम समय में यह आंकड़ा छूने वाली पांचवीं कंपनी 

Nov 27, 2023
02:00 pm

क्या है खबर?

चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने 20 करोड़ से अधिक फोन बेच डाले हैं। लगभग 5 साल पहले शुरू हुई इस कंपनी की अधिकतर बिक्री चीन से बाहर हुई है। इस उपलब्धि के साथ ही यह ऐपल और सैमसंग समेत उन कंपनियों की सूची में शामिल हो गई है, जिन्होंने सबसे कम समय में सबसे अधिक फोन बेचे हैं। वीवो, हुआवे, सैमसंग और ऐपल के बाद सबसे तेजी से 20 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने वाली रियलमी पांचवीं कंपनी है।

उपलब्धि

दूसरी तिमाही में कंपनी ने छुआ आंकड़ा 

चीन की दिग्गज कंज्यूमर हार्डवेयर कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि उसने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा छुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि वीवो और ओप्पो भी इसी कंपनी के तहत आती हैं। मार्केट एनालिसिस फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, दुनियाभर में अभी तक केवल 14 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने 20 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन्स बेचे हैं। रियलमी बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी के तौर पर जाती है।

बयान

कंपनी ने इस बारे में क्या कहा? 

रियलमी के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी शू की ने कहा, "जब हम आए, तब दुनियाभर में 700 से अधिक स्मार्टफोन कंपनियां थीं। हमें बहुत गर्व हो रहा है कि हम पिछले 5 सालों में दुनिया के शीर्ष 10 ब्रांड्स में अपनी जगह बना पाए।" बता दें कि रियलमी की शुरुआत मई, 2018 से हुई थी। उस वक्त कंपनियों की संख्या 700 से अधिक थी, जो पिछले महीने गिरकर 250 ही रह गई है।

योजना

कंपनी की भविष्य की क्या योजनाएं हैं?

शू की ने कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब रियलमी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। यानी कंपनी अब महंगे फोन उतारकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देगी। इस कड़ी में कंपनी रियलमी GT 5 प्रो लॉन्च करेगी, जिसमें क्वालकॉम की लेटेस्ट हाई-एंड चिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और सोनी के नए लिशिया कैमरा सेंसर का इस्तेमाल होगा। शाओमी 14 प्रो में भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप मिलती है।

मार्केट शेयर

भारत में रियलमी की जगह मजबूत 

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी की पकड़ बेहद मजबूत है और यह सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली शीर्ष कंपनियों में शामिल है। 2022 की दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत तक मार्केट शेयर हासिल करने के बाद इसकी स्थिति कमजोर होती गई, लेकिन अभी पिछली 3 तिमाहियों से यह अपने पैर फिर मजबूत कर रही है। इस साल की तीसरी तिमाही में रियलमी का मार्केट शेयर 14 प्रतिशत पहुंच गया है। सैमसंग, शाओमी और वीवो इससे आगे हैं।