
12GB रैम के साथ रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन लॉन्च, जानें फोन की कीमत
क्या है खबर?
रियलमी कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन रियलमी Q5 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल HD LCD डिस्प्ले के साथ स्नेपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
आइए जानें, रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में क्या कुछ खास है।
डिस्प्ले
रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले
रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में 6.6 इंच की फुल HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) LCD डिस्प्ले का स्पोर्ट है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
डिस्प्ले में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है।
सेंसर के तौर पर फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।
हालांकि, रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में रेगुलर रियलमी Q5 के समान ही फीचर्स हैं।
प्रोसेसर
रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में स्नेपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल
रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में स्नेपड्रैगन 695 चिपसेट का इस्तेमाल किय गया है, जिसे 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में रैम को 7GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी UI 3.0 स्किन पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.1, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm का एक हेडफोन जैक शामिल है।
कैमरा
रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के में f/2.05 अपर्चर लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया गया है।
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 60W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत
जानें क्या है रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन की कीमत
चीन में रियलमी Q5 कार्निवल एडिशन को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत CNY 2,399 (करीब 32,000 रुपये) तय की गई है।
यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- येलो, व्हाइट और फैंटम कलर में आता है।
रियलमी Q5 स्मार्टफोन 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,299 (15,447 रुपये) और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,499 (17,825 रुयपे) है।
वहीं, 8GB+256GB की कीमत CNY 1,699 (20,204 रुपये) है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पहली शाओमी कंपनी ने साल 2014 में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन MI4I लॉन्च किया, जो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। बता दें कि फोन के एक लाख यूनिट सिर्फ 4.2 सेकेंड में बिक गए थे।