भारत में लॉन्च हुआ रियलमी पैड X 5G टैबलेट, जानें कीमत
रियलमी कंपनी ने भारत में अपना पहला 5G टैबलेट रियलमी पैड X लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे प्रीमियम मिड रेंज बजट में पेश किया है। इस टैबलेट को पावरफुल प्रोसेसर और 10.95 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसके अलावा टैबलेट में दमदार बैटरी के साथ चार स्पीकर दिए गए हैं। आइए जानें, रियलमी के इस टैबलेट में क्या कुछ खास है।
रियलमी पैड X 5G टैबलेट की डिस्प्ले
रियलमी पैड X 5G टैबलेट में 10.95 इंच की WUXGA+ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 1200×1200 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.6 प्रतिशत, टच सेंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 450nits है।
रियलमी पैड X 5G में है स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर
रियलमी के लेटेस्ट टैबलेट में स्नेपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। टैबलेट की रैम को 11GB तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफिक्स के लिए टैबलेट में एड्रेनो 619 GPU है। यह टैबलेट रियलमी UI 3.0 पर काम करता है। यह आईकेयर मोड, रीडिंग मोड और सनशाइन मोड सपोर्ट के साथ आया है। यह कंपनी का पहला टेबलेट है, जो मल्टी स्क्रीन कोलेबोरेशन को सपोर्ट करता है।
रियलमी पैड X 5G में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी पैड X 5G में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और टैबलेट के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा 105 डिग्री व्यू के साथ शामिल किया गया है। रियलमी पैड X 5G में 33W डार्ट चार्ज सपोर्ट वाली 8,340mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी स्टैंडबाई पर 1.5 महीने, वीडियो कॉलिंग पर 11 घंटे तक और वीडियो प्लेबैक पर 19 घंटे तक चल सकती है।
जानें भारत में रियलमी पैड X 5G की कीमत
भारतीय मार्केट में रियलमी पैड X 5G WiFi और 5G मॉडल में उपलब्ध होगा। WiFi मॉडल 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा 5G मॉडल के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 27,999 रुपये में पेश किया है। यह टैबलेट दो कलर ऑप्शन- ग्लेशियर ब्लू और ग्लोइंग ग्रे पेश किया गया है।
रियलमी पैड X 5G पर ऑफर
पहली सेल के दौरान टैबलेट के सभी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिनसे उनकी कीमत 2,000 रुपये कम हो जाएगी। टैबलेट की सेल 1 अगस्त से www.realme.com और फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी