Page Loader
रियलमी पैड 2 को 19 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
रियलमी पैड 2 में 8,360mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी पैड 2 को 19 जुलाई को किया जाएगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

Jul 17, 2023
09:51 am

क्या है खबर?

टैबलेट और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 19 जुलाई को अपने रियलमी पैड 2 टैबलेट को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले डिवाइस को एक माइक्रोसाइट के जरिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। आगामी टैबलेट के रियल पैनल पर गोल आकार का कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें पतले बेजेल्स के साथ एक बडी डिस्प्ले है। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल के अनुसार, रियलमी पैड 2 की बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी।

फीचर्स

रियलमी पैड 2 के फीचर्स

रियलमी पैड 2 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 450 निट्स ब्राइटनेस और 2,000×1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 11.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। लीक रिपोर्ट के अनुसार, टैबलेट हेलियो G99 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। डिवाइस बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी UI 4.0 पर चेलगा और इसमें 8,360mAh की बैटरी होगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।