शानदार फीचर्स के साथ रियलमी का एक और 5G स्मार्टफोन V11 लॉन्च, जानिये कीमत
क्या है खबर?
रियलमी ने V सीरीज का नया स्मार्टफोन V11 लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है।
कई शानदार फीचर्स के कारण लॉन्चिंग से पहले से ही इसकी चर्चा हो रही थी। इसमें बड़ी डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर दिया गया है।
इसके अलावा रियलमी V11 5G की अन्य खूबियों में इसका कैमरा सेटअप भी शामिल है।
इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
डिजाइन
6.52 इंच की डिस्प्ले से लैस है स्मार्टफोन
रियलमी V11 5G को वाइब्रेट ब्लू और क्वाइट ग्रे कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है। इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी के इस नए 5G स्मार्टफोन में 720x1600 पिक्सल वाली 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
इसके साथ ही इसकी स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है।
कैमरा सेटअप
कैसा है कैमरा सेटअप?
रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसके रियर में 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्श सेंसर लगाया गया है। इसके अलावा रियालमी V11 5G में LED फ्लैश भी लगा हुआ है।
वहीं, सेल्फी प्रोमियों के लिए कंपनी ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन में 8MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया है।
फीचर्स
स्मार्टफोन में दी गई 5,000mAh की बैटरी
रियालमी V11 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें 18W से फास्ट चार्जिंग को स्पार्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसे दो वेरिएंट में उतारा गया है। पहले वेरिएंट में 4GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 128GB का स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
यह एंड्रॉयड 11 पर चलता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए हैं कई ऑप्शन्स
रियलमी के इस नए 5G स्मार्टफोन V11 फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर आदि दिए गए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया है।
इसके साथ ही V11 5G स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 5G/4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ-साथ A-GPS, ग्लोनास आदि फीचर्स उपलब्ध है।
जानकारी
क्या है कीमत?
रियलमी V11 5G को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। जल्द ही यह अन्य देशों में भी उतारा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 14,000 रुपये है। वहीं, 6GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 16,000 रुपये है।