Page Loader
रियलमी का नया फोन मॉडल नंबर RMX3993 के साथ टेना पर हुआ लिस्ट, जानें इसके फीचर्स 
रियलमी का नया फोन मॉडल नंबर RMX3993 के साथ लिस्ट हुआ है (प्रतीकात्मक तस्वीर: रियलमी)

रियलमी का नया फोन मॉडल नंबर RMX3993 के साथ टेना पर हुआ लिस्ट, जानें इसके फीचर्स 

Feb 25, 2024
03:00 pm

क्या है खबर?

रियलमी के एक नए स्मार्टफोन को मॉडल नंबर RMX3993 के साथ चीन के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म टेना पर लिस्ट किया गया है। इसे इससे पहले एक रेडियो सर्टिफिकेशन साइट के डाटाबेस में भी देखा गया था। अभी तक इसके नाम को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रियलमी GT नियो 6 होगा। इसके टेना सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि यह एक बजट 5G फोन हो सकता है।

फीचर्स

रियलमी RMX3993 में होगी 6.67 इंच की डिस्प्ले 

टेना लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी RMX3993 में HD+ पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। यह किसी 2.2GHz प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसकी अन्य विशेषताओं में सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टोरेज बढ़ाने के लिए एक माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट शामिल है।

फीचर्स

5,000mAh की बैटरी से लैस होगा हैंडसेट 

रियलमी RMX3993 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबे बैकअप के लिए कंपनी 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इस हैंडसेट के फ्रंट पैनल पर 8MP का कैमरा देगी। बता दें, भारतीय बाजार में रियलमी जल्द 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें रियलमी 12 सीरीज और नारजो 70 प्रो मॉडल शामिल होगा।