Page Loader
रियलमी नार्जो N55 डायनामिक आइलैंड और 5,000mAh की बैटरी समेत इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
रियलमी नार्जो N55 हेलिओ G88 चिपसेट द्वारा संचालित होगा

रियलमी नार्जो N55 डायनामिक आइलैंड और 5,000mAh की बैटरी समेत इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Apr 08, 2023
04:30 pm

क्या है खबर?

रियलमी नार्जो N55 को कंपनी 12 अप्रैल को लॉन्च करेगी। रियलमी ने अधिकारी तौर पर आगामी स्मार्टफोन का पिछला हिस्सा दिखाया और बताया कि यह नीले और काले रंग में आएगा। कंपनी ने नार्जो N55 की फ्रंट साइड को दिखाते हुए एक छोटा वीडियो शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि स्मार्टफोन एक पंच-होल डिस्प्ले पैक करेगा। यह ऐपल के डायनामिक आइलैंड जैसे मिनी कैप्सूल के साथ आएगा, जिसे पिछले महीने लॉन्च हुए रियलमी C55 में देखा गया था।

फीचर्स

रियलमी नार्जो N55 के संभावित फीचर्स

रियलमी नार्जो N55 के डिजाइन और लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। स्मार्टफोन हेलिओ G88 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मुख्य कैमरा 64MP का और 2MP का डेप्थ कैमरा होगा। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।