Page Loader
रियलमी नारजो N53 स्लिम डिजाइन में 16GB तक वर्चुअल रैम के साथ होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स 
रियलमी नारजो N53 में 5,000mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: ट्विटर/@RealSufiyanKhan)

रियलमी नारजो N53 स्लिम डिजाइन में 16GB तक वर्चुअल रैम के साथ होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स 

May 13, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 18 मई को भारत में नारजो N53 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। अगले हफ्ते लॉन्च से पहले, आगामी डिवाइस की माइक्रोसाइट ने कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। अब तक मिले संकेतों से पता चलता है कि यह डिवाइस रियलमी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होगा। इसके बैक पैनल में गोल्ड फिलामेंट कोटिंग और कैलिफोर्निया सनशाइन डिजाइन है। वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन दाहिनी ओर स्थित हैं और डिवाइस के फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दी गई है।

फीचर्स

रियलमी नारजो N53 के फीचर्स 

रियलमी नारजो N53 में एक LCD डिस्प्ले पैनल दी जा सकती है, जिसके आकार के बारे फिलहाल जानकारी नहीं उपलब्ध है। लीक्स के अनुसार, स्मार्टफोन 4GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। डिवाइस 16GB तक डायनेमिक वर्चुअल रैम सपोर्ट करेगा, जो जरूरत पड़ने पर इंटरनल स्टोरेज को रैम की तरह उपयोग करेगा। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है।