रियलमी नारजो 70 प्रो भारत में मार्च में होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी भारतीय बाजार में अपने एक और नारजो सीरीज के स्मार्टफोन रियलमी नारजो 70 प्रो 5G को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च होगा और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आ गई हैं। इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। इसे हरे रंग में लॉन्च किया जा सकता है।
मिलेगा सोनी IMX890 सेंसर
कंपनी ने पुष्टि की है कि इसके रियल पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें मुख्य कैमरा के रूप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का सोनी IMX890 सेंसर होगा। यह नारजो 60 प्रो में मिलने वाले 100MP ओम्निविजन सेंसर की जगह लेगा। हाल ही में लॉन्च किए गए रियलमी 12 प्रो+ में OIS के साथ IMX890 सेंसर और मैट्रिक्स कैमरा व्यवस्था के साथ ट्रिपल रियर कैमरे थे।
हैंडसेट में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी नारजो 70 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। इसमें कंपनी 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर बूट करेगा।