Page Loader
रियलमी नारजो 60 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानिए स्मार्टफोन के फीचर्स 
रियलमी नारजो 60 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी नारजो 60 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानिए स्मार्टफोन के फीचर्स 

Jun 15, 2023
01:04 pm

क्या है खबर?

रियलमी 11 प्रो+ के लॉन्च के बाद अब कंपनी जल्द ही रियलमी नारजो 60 5G को भारत में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले हाल ही में इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया है। गीकबेंच की लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी का आगामी स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस हो सकता है। हैंडसेट ने गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 714 और 1,868 अंक पाए हैं।

फीचर्स

रियलमी नारजो 60 के फीचर्स 

रियलमी नारजो 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी। हैंडसेट के चिपसेट को 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियलमी UI 4.0 के साथ एंड्रॉयड 13 पर चलने की उम्मीद है। यह 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा। इसके अतिरिक्त इसमें 64MP का मुख्य रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा होगा।