नार्जो ब्रैंडिंग के साथ गेमिंग एक्सेसरीज लॉन्च कर सकती है रियलमी
रियलमी बेशक अपनी नार्जो सीरीज के शुरुआती डिवाइस बजट सेगमेंट में लेकर आई हो, लेकिन अब इसे गेमिंग से जोड़ा जा सकता है। रियलमी CEO माधव सेठ भी कह चुके हैं कि नार्जो सीरीज के फ्यूचर डिवाइस यूजर्स को बेस्ट गेमिंग अनुभव देंगे। कंपनी अगली रियलमी नार्जो 30 सीरीज जल्द लॉन्च करने वाली है और इसके साथ गेमिंग एक्सेसरीज भी लेकर आएगी। यानी कि कंपनी के नए सब-ब्रैंड के तौर पर नार्जो गेमिंग एक्सेसरीज मार्केट में हलचल मचा सकती है।
लीक हुई एक्सेसरीज की तस्वीर
टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें नार्जो ब्रैंडिंग वाले गेमिंग डिवाइस दिख रहे हैं। लीक तस्वीर में नार्जो ब्रैंडिंग वाला गेमिंग माउस और नार्जो थीम पर बेस्ड माउस पैड नजर आ रहा है। इसके अलावा साथ में एक खास तरह का एयर कंट्रोलर जैसा डिवाइस रखा हुआ है। सामने आया है कि ये गेमिंग एक्ससेरीज कंपनी नई नार्जो 30 सीरीज के साथ लेकर आने वाली है।
ट्विटर पर लीक फोटो
सामने नहीं आईं ज्यादा डीटेल्स
ईशान की ओर से शेयर की गई तस्वीर में नजर आ रहा माउस काफी हद तक लॉजीटेक के G502 जैसा दिख रहा है। संभव है कि रियलमी और लॉजीटेक के बीच पार्टनरशिप देखने को मिले, जिसके बाद नार्जो थीम वाले एक्सेसरीज मार्केट में उतारे जाएं। वहीं, एयर कंट्रोलर के पिछले हिस्से में एक ट्रिगर नजर आ रहा है, जैसा फेसबुक के ऑक्युलस क्वेस्ट 2 कंट्रोलर में देखने को मिलता है। हालांकि, इन एक्सेसरीज के कोई स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं।
नार्जो सीरीज का गेमिंग कनेक्शन
गेमिंग एक्सेरीज पर नार्जो ब्रैंडिंग दिखने का मतलब है कि कंपनी नार्जो सीरीज को गेमिंग से जोड़ना चाहती है। इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन संभव है कि अगले नार्जो डिवाइस गेमिंग फीचर्स और हार्डवेयर पर आधारित हों। पिछले साल यूट्यूब चैनल टेक-बर्नर को दिए एक इंटरव्यू में माधव सेठ ने बताया था कि नार्जो सीरीज को गेमिंग सेंट्रिक सीरीज के तौर पर शोकेस किया जाएगा और अब इसकी शुरुआत होती दिख रही है।
लिस्टिंग में दिखा नार्जो 30 फोन
रियलमी नार्जो 30 को हाल ही में TENAA लिस्टिंग में देखा गया है, जिसके बाद इसके लॉन्च की उम्मीद की जा रही है। लिस्टिंग में RMX3161 मॉडल नंबर वाला यह फोन 6.5 इंच डिस्प्ले और 5G सपोर्ट के साथ दिखा है। फोन के रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसके साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 यूजर्स को मिलेगा। नार्जो 30 सीरीज पिछले साल लॉन्च नार्जो 20 के सक्सेसर के तौर पर आ सकती है।
क्या नया सब-ब्रैंड बनेगी नार्जो?
रियलमी की नार्जो सीरीज अपने लॉन्च के बाद से बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है और सफल रही है। रियलमी खुद ओप्पो के सब-ब्रैंड से इंडिपेंडेंट बनी है, ऐसे में गेमिंग डिवाइसेज के साथ नार्जो को रियलमी का नया सब-ब्रैंड बनाया जा सकता है।