रियलमी ला रही सबसे तेज फोन बैटरी चार्जिंग तकनीक, जानिए क्या मिलेगा फायदा
चीनी कंपनी रियलमी स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए जल्द ही सबसे तेज चार्जिंग तकनीक पेश करने की तैयारी कर रही है। स्मार्टफोन निर्माता 13 से 15 अगस्त के बीच शेंजेन में आयोजित होने वाले अपने वार्षिक 828 फैन फेस्टिवल में इस तकनीक से पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "रियलमी ने चार्जिंग स्पीड का रिकॉर्ड फिर तोड़ा! दुनिया में सबसे तेज चार्जिंग का चमत्कार देखना चाहते हैं? 14 अगस्त को मिलते हैं!"
कैसा होगा नया चार्जिंग सिस्टम?
इस चार्जिंग तकनीक को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह एक महत्वपूर्ण छलांग हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी एक ऐसी तकनीक का अनावरण करने की तैयार कर रही है, जिसमें 300W फास्ट-चार्जिंग सिस्टम शामिल होगा। यह मौजूदा मानक 240W की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि कही जा सकती है। यह फास्ट चार्जिंग सुविधा स्मार्टफोन को चार्ज करने में लगने वाले समय को काफी कम कर सकती है।
3 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा फोन
विशेषज्ञों की मानें तो यह तकनीक स्मार्टफोन को 3 मिनट के अंदर 0 से 50 फीसदी तक चार्ज करने में मदद कर सकती है, जबकि लगभग 5 मिनट में फोन 100 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। मौजूदा फास्ट-चार्जिंग तकनीकों की तुलना में यह एक बड़ा बढ़ावा है। इस फास्ट चार्जिंग तकनीक में कुछ कमियां भी हैं। हाई-स्पीड चार्जिंग औसत से अधिक गर्मी उत्पन्न करती है, जो बैटरी सेल्स को जल्दी खराब कर बैटरी की लाइफ कम कर सकती है।