रियलमी GT नियो 6 स्मार्टफोन 3C वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, इस महीने हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
रियलमी इस महीने अपने रियलमी GT नियो 6 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले सीरीज के 2 मॉडल GT नियो 6 और GT नियो 6 प्रो को सर्टिफिकेशन साइट 3C पर 5G स्मार्टफोन के रूप में लिस्ट किया गया है।
लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी GT नियो 6 में 150W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी, जबकि रियलमी GT नियो 6 प्रो में 4,600mAh की बैटरी होगी, जो 240W चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
फीचर्स
रियलमी GT नियो 6 के फीचर्स
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, रियलमी GT नियो 6 में 1.5K रेजोल्यूशन के साथ एक AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।
इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।
डिवाइस के व्हाइट, टाइटेनियम एयर ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शंस में लॉन्च होने की उम्मीद है।