
भारत में रियलमी GT निओ 3 का थोर लव एंड थंडर लिमिटेड एडिशन लॉन्च
क्या है खबर?
रियलमी कंपनी ने भारत में रियलमी GT निओ 3 का थोर लव एंड थंडर लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मार्वल के सहयोग से बनाया गया है।
इस स्मार्टफोन को 'थोर लव एंड थंडर' फिल्म की रिलीज के जश्न को मनाने के लिए लॉन्च किया गया है। फिल्म को विश्व स्तर पर रिलीज किया गया है।
कंपनी ने अपने स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में इंटर्नल को ज्यादातर एक जैसा ही रखा है।
डिस्प्ले
फोन में होगी 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले
रियलमी GT निओ 3 (150W) थोर लव और थंडर लिमिटेड एडिशन में 6.7 इंच की फुल HD+ 2K डिस्प्ले, HDR10+ और डीसी डिमिंग सपोर्ट और 120Hz के रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में भी नॉर्मल वेरिएंट की तरह मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 5G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 12GB तक की रैम से जुड़ा है।
यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करता है।
कैमरा
फोन में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT निओ 3 (150W) थोर लव और थंडर लिमिटेड एडिशन में भी पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल किया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत
रियलमी GT निओ 3 थोर लव एंड थंडर लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन की कीमत
रियलमी GT निओ 3 थोर लव एंड थंडर लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को भारत में नाइट्रो ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जो फिल्म में दिखाए गए कैरेक्टर के सामान है।
इस स्मार्टफोन को सिंगल वेरिएंट 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये तय की गई है।
फोन 13 जुलाई, 2022 से फ्लिपकार्ट, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और मेनलाइन स्टोर्स के माध्यम से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा
जानकारी
फोन पर मिल रही 3,000 रुपये की छूट
ऑफर की बात करें तो ग्राहक प्री-ऑर्डर पर 3,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे फोन की कीमत 39,999 रुपये हो जाएगी। इस स्मार्टफोन को ग्राहक 7 जुलाई दोपहर 12 बजे से www.realme.com से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं रियलमी कभी ओप्पो इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन का सब ब्रांड था। साल 2018 में रियलमी ने ओप्पो से अलग होने की घोषणा की थी। उस दौरान रियलमी के नवनियुक्त वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्काई ली थे।