रियलमी GT 6T भारत में 22 मई को होगा लॉन्च, मिल सकता है 32MP सेल्फी कैमरा
क्या है खबर?
रियलमी भारतीय बाजार में 22 मई को अपने GT सीरीज के अगले स्मार्टफोन रियलमी GT 6T को लॉन्च करेगी।
कंपनी ने हैंडसेट के लॉन्च तिथि की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर होगा और यह रियलमी GT नियो SE का री-बैज्ड वर्जन हो सकता है।
फीचर्स
हैंडसेट में होगी 6.78 इंच की डिस्प्ले
रियलमी GT 6T में 1,264x2,780 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
यह हैंडसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
फीचर्स
32MP का मिलेगा सेल्फी कैमरा
रियलमी GT 6T के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का एक अन्य कैमरा मिल सकता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है। लिक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी GT 6T की कीमत 31,999 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।