रियलमी GT 6 की बिक्री भारत में हुई शुरू, यहां जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी ने पिछले हफ्ते GT सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन रियलमी GT 6 को भारत और वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। आज (25 जून) से यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इच्छुक खरीदार इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। रियलमी GT 6 को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 40,999 रुपये से शुरू होती है।
रियलमी GT 6 में है 6.78 इंच की डिस्प्ले
रियलमी GT 6 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिस 16GB तक रैम और 512B तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस नए स्मार्टफोन में 1,264x2,780 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है, जो 28 मिनट में शून्य से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
रियर पैनल पर हैं 3 कैमरे
रियलमी GT 6 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। रियलमी GT 6 के 8GB+256GB, 12GB+256GB और 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 40,999 रुपये, 42,999 रुपये और 44,999 रुपये है। इसे फ्लूइड स्लिवर और रेजर ग्रीन शेड्स में पेश किया गया है।