रियलमी GT 5 में मिलेगी 24GB तक रैम, लीक रिपोर्ट से हुआ खुलासा
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी दुनिया के कई बाजारों में रियलमी GT 5 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले हैंडसेट की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक के अनुसार, स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे और आगे की तरफ सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में बीच में दिया गया है।
लॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के दाएं किनारे पर मौजूद हैं।
फीचर्स
रियलमी GT 5 के फीचर्स
लीक के अनुसार, रियलमी GT 5 में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी।
हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
रियर कैमरा सेटअप में 50MP मुख्य, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का एक अन्य कैमरा होगा। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
इसमें 150W चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी मिल सकती है।