Page Loader
रियलमी GT 5 प्रो इसी साल होगा लॉन्च, 5,400mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स 
रियलमी GT 5 प्रो में 50MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी GT 5 प्रो इसी साल होगा लॉन्च, 5,400mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स 

Oct 16, 2023
03:26 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी इस साल अपने रियलमी GT 5 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर लीक हो गई हैं। इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में कंपनी एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस दे सकती है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आएगा। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।

फीचर्स

फोन में मिलेगी 6.7 इंच की डिस्प्ले

लीक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी GT 5 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह बेहतर प्रदर्शन के लिए क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित कंपनी के रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर बूट करेगा।

फीचर्स

5,400mAh की बैटरी से लैस होगा हैंडसेट 

रियलमी GT 5 प्रो में 5,400mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी। इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मिल सकता है, जिसमें OIS के साथ 50MP का मुख्य, 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 50MP का पेरिस्कोप और एक अन्य अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है।