भारत में जल्द लॉन्च होंगे रियलमी GT 2 और GT नियो 3 स्मार्टफोन
रियलमी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स रियमली GT 2 और रियलमी GT नियो 3 को भारत में जल्द लॉन्च करने वाला है। इसकी पुष्टि खुद रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने की है। यह स्मार्टफोन ब्रांड की चौथी एनिवर्सरी के दौरान लॉन्च किया जा सकता है, जो कि जून में है। माधव सेठ ने रियलमी GT नियो 3 की शॉर्ट वीडियो ट्वीट की है, जो इशारा कर रहा है कि यह फोन जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है।
रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ का ट्वीट
रियलमी GT निओ 3 में होगी FHD+AMOLED डिस्प्ले
स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्मार्टफोन रियलमी GT निओ 3 मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 SoC या फिर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर की मदद से संचालित है। वहीं, अगर इस फोन की डिजाइन की बात करें तो इसकी ऊंचाई 158.5mm, चौड़ाई 73.3mm, मोटाई 8.4mm और वजन 179 ग्राम है।
रियलमी GT निओ 3 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT निओ 3 में LED फ्लैश के साथ तीन सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल से लैस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 150W अल्ट्राडार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
रियलमी GT 2 में है 6.62-इंच की FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले
रियलमी GT 2 में 6.62-इंच की फुल-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। रियलमी GT 2 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोससर मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी UI 3.0 पर काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
रियलमी GT 2 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT 2 में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX776 प्राइमरी सेंसर, आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है। वहीं, ,सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा है। रियलमी GT 2 में 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB+128GB और 12GB+256GB में उपलब्ध होगा।
जानें क्या होगी कीमत
रियलमी GT निओ 3 स्मार्टफोन 150W मॉडल और एक 80W मॉडल में आया है। 150W चार्जिंग 8GB रैम वाले मॉडल की शुरुआती कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,400 रुपये) है। वहीं, 80W मॉडल 6GB+128GB स्टोरेज वाले की शुरूआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) है। रियलमी GT 2 के 8GB+128GB मॉडल की कीमत EUR 549 (लगभग 46,300 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 50,500 रुपये) है। भारतीय बाजार के लिए अभी कीमतों की घोषणा नहीं हुई है।