Page Loader
रियलमी C65 5G जल्द होगा लॉन्च, 10,000 रुपये से कम होगी कीमत 
रियलमी C65 5G जल्द लॉन्च होगा (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी C65 5G जल्द होगा लॉन्च, 10,000 रुपये से कम होगी कीमत 

Apr 18, 2024
04:13 pm

क्या है खबर?

रियलमी जल्द ही भारतीय बाजार में अपने एक और सस्ते स्मार्टफोन रियलमी C65 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन के भारत लॉन्च को टीज किया है, लेकिन अभी तक सटीक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी ने अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़ी कुछ लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।

फीचर्स

रियलमी C65 5G में मिलेगी 6.67 इंच की डिस्प्ले 

रियलमी C65 5G में कंपनी FHD पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए कंपनी अपने आगामी बजट फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दे सकती है, जिसके संभवतः 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित रियलमी UI पर बूट करेगा।

फीचर्स

5,000mAh की बैटरी दे सकती है कंपनी

लंबे बैकअप के लिए रियलमी C65 5G में कंपनी 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का हो सकता है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट साइट माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और IP54 रेटिंग के साथ आएगा। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 10,000 रुपये से कम होगी।