रियलमी C53 की बिक्री 19 जुलाई अर्ली बर्ड सेल में होगी शुरू, जानिए सभी फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में अपने रियलमी C53 स्मार्टफोन के लिए 'अर्ली बर्ड सेल' की घोषणा की है। सेल में इसके 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट पर ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
सेल के दौरान ही कीमत का खुलासा होगा।
आप इस डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकेंगे।
कंपनी भारत में 19 जुलाई को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच अर्ली बर्ड सेल शुरू करेगी।
फीचर्स
रियलमी C53 के फीचर्स
रियलमी C53 के रियल पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य कैमरा 108MP का दिया गया है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
इस डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 18W सुपर वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लीक के अनुसार, स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले है।
यह यूनिसोक T612 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज से जोड़ा जाएगा।