Page Loader
रियलमी C51 की तस्वीर हुई लीक, इन फीचर से लैस होगा फोन
रियलमी C51 में 5,000mAh की बैटरी होगी (तस्वीर: ट्विटर/@passionategeekz)

रियलमी C51 की तस्वीर हुई लीक, इन फीचर से लैस होगा फोन

Jul 22, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

रियलमी C51 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके रेंडर और प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। लीक के अनुसार, आगामी रियलमी डिवाइस को कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन शेड कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें सेल्फी शूटर वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है और LED फ्लैश के साथ पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन बाएं किनारे पर दिए गए हैं।

फीचर्स

रियलमी C51 के फीचर्स

रियलमी C51 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट यूनिसोक T612 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ है। रैम को एक्सटेंडेड रैम फीचर के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 50MP का मुख्य कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें फ्रंट में 5MP का कैमरा मिल सकता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।