Page Loader
रियलमी C51 डुअल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च 
रियलमी C51 एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी C51 डुअल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च 

Sep 04, 2023
06:37 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में बजट सेगमेंट में अपने रियलमी C51 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कार्बन ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। अर्ली बर्ड सेल आज से ही रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए शुरू हो गई है। रियलमी C51 को एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 8,999 रुपये निर्धारित की गई है।

फीचर्स

रियलमी C51 के फीचर्स 

रियलमी C51 में 720x1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए यह ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसकी रैम को इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करके 4GB तक और बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है।

फीचर्स

रियलमी C51 के अन्य फीचर्स

रियलमी C51 के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का मुख्य कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के अन्य फीचर्स में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम सपोर्ट शामिल हैं।