Page Loader
रियलमी C31 स्मार्टफोन की सेल शुरू हुई, जानें क्या है कीमत
भारत में आज से शुरू हुई रियलमी C31 स्मार्टफोन की सेल

रियलमी C31 स्मार्टफोन की सेल शुरू हुई, जानें क्या है कीमत

Apr 06, 2022
03:28 pm

क्या है खबर?

भारत में आज यानी 6 अप्रैल से रियलमी C31 की बिक्री शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा, 6.5 इंच की HD डिस्प्ले और 5,000mah की बैटरी के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट बजट मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 3GB+32GB और 4GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। आइए एक नजर डालते हैं रियलमी C31 की कीमत और फीचर्स पर।

डिस्प्ले और डिजाइन

फोन में मिलता है फुल-HD+ डिस्प्ले

रियलमी C31 में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.5 इंच का FHD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 270ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिली है। फोन स्टैंडर्ड तौर पर 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आया है। इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह फोन हल्के पतले चिन बेजेल्स को सपोर्ट करता है। रियलमी C31 स्मार्टफोन का वजन 197 ग्राम है, जबकि फोन का डायमेंशन 164.7×76.1×8.4mm है।

प्रोसेसर

फोन में है UNISOC T612 प्रोसेसर

रियलमी C31 में ऑक्टा कोर UNISOC T612 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 4GB LPDDR4X रैम और 64GB तक की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा, जो कि रियलमी UI R एडिशन के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, USB टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।

कैमरा

फोन में है 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर

रियलमी C31 में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस और 4x डिजिटल जूम के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक अन्य 2 मेगापिक्सल ब्लैक और व्हाइट सेंसर दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कीमत

जानें क्या है रियलमी C31 की कीमत

भारत में रियलमी C31 के 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है, वहीं 4GB+64GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। रियलमी C31 स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल चैनलों के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। यह स्मार्टफोन डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।