Page Loader
भारत में लॉन्च हुआ रियलमी C11 2021, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
रियलमी C11 (2021) हुआ लॉन्च

भारत में लॉन्च हुआ रियलमी C11 2021, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Jul 11, 2021
03:50 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने अपने नये स्मार्टफोन C11 (2021) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की C सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। रियलमी C11 (2021) पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी C11 का अपग्रेडेड वर्जन है और पिछले महीने ही कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स को लिस्ट किया गया था। इससे पहले मई में रियलमी C11 (2021) को रूस और फिलीपींस में लॉन्च किया गया था। C11 (2021) का फुल स्पेसिफिकेशन नीचे देखें।

डिजाइन एंड डिस्प्ले

कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में मिलेगा नया फोन

C11 (2021) में मेटालिक बॉडी दी गई है और यह कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर में उपलब्ध है। इस फोन में 60Hz का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और यूनिस्को SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन एक जियोमैट्रिक डिजाइन के साथ आता है और बैक कवर के साथ पेश किया गया है। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया और रियलमी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। साथ ही इसे दूसरे मेनलाइन चैनल्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

कैमरा

8MP वाला कैमरा दिया गया है इसमें

कैमरा क्वालिटी के रूप में इस स्मार्टफोन में 8MP प्राइमरी सेंसर वाला सिंगल रियर कैमरा है, जो ऑटोफोकस, LED फ्लैश, ISO कंट्रोल, HDR मोड, कंटीन्यूअस शूटिंग, फेस डिटेक्शन, ऑटो फ्लैश जैसी खूबियों के साथ है। रियलमी C11 (2021) में 5MP सेंसर के साथ सिंगल फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है और वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो इस फोन का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करता है।

इंटरनल फीचर्स

फोन में है हाई प्रोसेसर सेटअप

रियलमी C11 (2021) 2GB RAM के साथ आता है और इसे ऑक्टा-कोर डुअल कोर्टेक्स A55 क्वाड कोर प्रोसेसर सेटअप के साथ जोड़ा गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 1.6GHz है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए एक माली G52 MC2 GPU भी मौजूद है। स्मार्टफोन में लिथियम-आयन की 5000mAh की बैटरी दी गई है। दावा किया गया है कि एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर यह 48 घंटे के स्टैंडबाय देगी।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए लगे है कंपास सेंसर

इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास सेंसर लगे हुए हैं। कनेक्टिविटी के लिए C11 (2021) स्मार्टफोन में ड्यूल-SIM, ब्लूटूथ 4.2 और माइक्रो-USB लगा हुआ है। इसके अलावा रियलमी के C11 (2021) स्मार्टफोन में माइक्रो-USB 2.0 poपोर्ट, एक ऑडियो जैक और GPS के साथ A-GPSऔर BDS दिया गया है।

जानकारी

ये है रियलमी C11 (2021) की कीमत

भारत में रियलमी C11 (2021) की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। यह अपने रेंज में अधिकतम फीचर्स के साथ एक किफायती स्मार्टफोन है। इससे पहले रियलमी की सब-यूनिट डिजो ने डिजो स्टार 300 और डिजो स्टार 500 को लॉन्च किया है।