
रियलमी बड्स वायरलेस 3 के फीचर्स हुए लीक, अगले हफ्ते लॉन्च होगा इयरफोन
क्या है खबर?
रियलमी 6 जुलाई को भारत में अपने नारजो 60 और नारजो 60 प्रो स्मार्टफोन के साथ बड्स वायरलेस 3 नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस इयरफोन लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने वायरलेस इयरफोन की तस्वीरें साझा की हैं, जिससे इसकी डिजाइन का खुलासा हुआ। डिवाइस विटैलिटी व्हाइट, बास येलो और प्योर ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, बड्स वायरलेस 3 का वजन 30.1 ग्राम है, लेकिन यह साफ नहीं है कि यह IPX5 जल प्रतिरोध होगा या नहीं।
फीचर्स
रियलमी बड्स वायरलेस 3 के फीचर्स
रियलमी बड्स वायरलेस 3 के प्रत्येक बड में 13.6 मिमी डायनेमिक बास ड्राइवर दिया गया है।
इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) क्षमता है, जो शोर के स्तर को 30dB तक कम करने में सक्षम है।
ईयरबड्स को फुल चार्ज करने में लगभग 50 मिनट का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 10 मिनट का चार्ज लगभग 12 घंटे का प्लेबैक दे सकता है।
इसके अतिरिक्त यह ब्लूटूथ 5.0 वायरलेस कनेक्टिविटी से लैस है।