रियलमी 8 5G बना भारत का सबसे सस्ता 5G फोन, नया 4GB+64GB वेरियंट लॉन्च
चाइनीज टेक कंपनी ने शुक्रवार को अपने रियलमी 8 5G स्मार्टफोन का सबसे सस्ता वेरियंट लॉन्च किया है। कंपनी इस डिवाइस का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल लेकर आई है, जो भारतीय मार्केट में उपलब्ध 5G कनेक्टिविटी वाला सबसे सस्ता डिवाइस है। इसकी कीमत अब तक मौजूद 4GB रैम और 128GB वेरियंट से 1,000 रुये कम है। कंपनी रियलमी 8 5G के अब तक दो मॉडल्स भारतीय मार्केट में लेकर आई थीं।
मिलता है हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
रियलमी 8 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया है, जिसमें पंच होल कटआउट मिलता है। 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो वाले इस डिवाइस में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर मिलता है और माली-G57 GPU के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। माइक्रोSD कार्ड की मदद से इस फोन का स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है। इसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ रियलमीUI 2.0 UI मिलता है।
दिया गया है 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
रियलमी 8 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। कैमरा मॉड्यूल में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सोनी IMX471 सेंसर दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
इतनी है नए रियलमी 8 5G की कीमत
रियलमी की ओर से अब लॉन्च किए गए रियलमी 8 5G के 4GB+64GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। मार्केट में पहले से मौजूद 4GB+128GB वेरियंट को ग्राहक 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं और सबसे पावरफुल 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। इन डिवाइसेज को रियलमी की वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। नए वेरियंट की पहली सेल 18 मई फ्लिपकार्ट पर होगी और इस पर कई ऑफर्स मिलेंगे।
भारत में तेजी से बढ़ रहा है 5G फोन्स मार्केट
भारत में बेशक अब तक 5G कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हो सकी है लेकिन नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त ग्राहक 5G को महत्व दे रहे हैं। मार्केट रिसर्चर्स की मानें तो ग्राहक नए डिवाइस खरीदते वक्त फ्यूचर टेक्नोलॉजी के लिए तैयार होना चाहते हैं। 5G स्मार्टफोन्स की बिक्री भारत में बढ़ने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा कंपनियां कम कीमत पर 5G कनेक्टिविटी वाले डिवाइसेज ला रही हैं। 5G चिपसेट्स की कीमत भी अब पहले के मुकाबले कम हुई है।