भारत में लॉन्च हुआ रियलमी 3, जानिये कीमत और खास फीचर्स
भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए रियलमी (Realme) ने अपना नया बजट स्मार्टफोन रियलमी 3 (Realme 3) लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होकर 10,999 रुपये तक जाती है। अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसकी बिक्री 12 मार्च से शुरू होगी। फोन में HD+ वॉटरड्रॉप नोच्ड डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा और मीडियाटेक P70 चिपसेट लगा है। आइये, जानते हैं इस फोन की खास बातें क्या हैं।
कैसा है डिजाइन और डिस्प्ले
फोन में ड्यूड्रॉप (वॉटर ड्रॉप नोच) डिस्प्ले लगा है। फोन के रियर में 3D कर्व्ड बॉडी, डुअल कैमरा सेटअप, फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्रेडिएंट डिजाइन दिया गया है। फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले लगा है जिसका ऑस्पेक्ट रेशो 19:9 है। रियलमी 3 के साथ कंपनी ने आइकॉनिक फोन केस भी पेश किए हैं। इनकी कीमत 599 रुपये रखी गई है।
डुअल रियर कैमरा के साथ आता है रियलमी 3
फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसमें 13MP और 2MP के सेंसर लगे हुए हैं। यह सेटअप PDAF, नाइटस्केप मोड, हाइब्रिड HDR, क्रोमा बूस्ट और पोर्ट्रेट मोड को सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी कैमरा में 13MP सेंसर लगा है जो AI ब्यूटिफिकेशन, HDR और AI फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। लॉन्चिंग से पहलेे ही इस फोन की ऑफिशियल डिटेल्स सामने आ चुकी थी।
दो वेरिएंट में आएगा फोन
रियलमी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन के दो वेरिएंट पेश किए हैं। पहला वेरिएंट 3GB रैम 32GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक P70 प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड पाई-बेस्ड कलर OS 6.0 पर रन करता है। फोन में सारे स्टैंडर्ड सेंसर और डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, Wi-Fi, Micro-USB पोर्ट और हेडफोन जैक आदि दिए गए हैं। पावर के लिए इसमें 4,230mAh की बैटरी लगी हुई है।
12 मार्च से होगी बिक्री
रियलमी के इस नए मॉडल की कीमत भी भारतीय मार्केट के हिसाब से रखी गई है। इसके 3GB/32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB/64GB मॉडल की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर इसकी बिक्री 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी। HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर इसमें 500 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदने पर जियो 5,300 रुपये का फायदा दे रही है।
अगले महीने लॉन्च होगा रियलमी 3 प्रो
रियलमी अगले महीने एक और फोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने रियलमी 3 की लॉन्चिंग के साथ रियलमी 3 प्रो की लॉन्चिंग की घोषणा की है। इस फोन में गोरिल्ली ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ डॉट नोच डिस्प्ले, 2.5D ग्लास बॉडी, ग्रेडिएंट डिजाइन और प्लास्टिक फ्रेम होगा। साथ ही इसमें 48MP रियर कैमरा, 13MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट होगा। इसमें MIUI सॉफ्टवेयर और 4000mAh की बैटरी होगी।