Page Loader
रियलमी 12X की बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत और सभी फीचर्स 
रियलमी 12X की बिक्री शुरू हो गई है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 12X की बिक्री हुई शुरू, जानें कीमत और सभी फीचर्स 

Apr 05, 2024
12:01 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने कुछ दिन पहले अपने रियलमी 12X स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। आज (5 अप्रैल) दोपहर 12:00 बजे से हैंडसेट की बिक्री भारतीय बाजार में शुरू हो गई है। खरीदार इसे रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ग्राहक ICICI, SBI और HDFC बैंक कार्ड का उपयोग करके खरीदारी पर 1,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है।

फीचर्स

रियलमी 12X में मिलती है 6.72 इंच की डिस्प्ले

रियलमी 12X में FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 950 निट्स की ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की डिस्प्ले है। हैंडसेट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें लंबे बैकअप के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बॉक्स के बाहर रियलमी UI 5.0 पर बूट करता है।

फीचर्स

50MP कैमरा से लैस है हैंडसेट

रियलमी 12X के रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें 50MP का मुख्य और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देती है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और फोन को ठंडा रखने के लिए VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। भारतीय बाजार में रियलमी 12X के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये निर्धारित की गई है।