Page Loader
रियलमी 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत और सभी फीचर्स
रियलमी 12 में 6.7 इंच की डिस्प्ले है

रियलमी 12 सीरीज भारत में हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत और सभी फीचर्स

Mar 06, 2024
02:38 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने (6 मार्च) अपने रियलमी 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें रियलमी 12 और रियलमी 12+ मॉडल शामिल है। रियलमी 12 में 6.7 इंच की डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है। इसके रियर पैनल पर 108MP का मुख्य और 2MP का अन्य कैमरा है। फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है।

फीचर्स

रियलमी 12+ में है OIS कैमरा

रियलमी 12+ में 2,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 चिपसेट के साथ आता है। इसके रियर पैनल पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का एक अन्य कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कीमत

रियलमी 12 और रियलमी 12+ की कितनी है कीमत?

रियलमी ने इन दोनों स्मार्टफोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। रियलमी 12 के 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है। रियलमी 12+ के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। रियलमी 12 की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को कंपनी रियलमी बड्स वायरलेस 3 मुफ्त में दे रही है।