Page Loader
रियलमी 11x 5G 2 कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
रियलमी 11x 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट से लैस होगा (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11x 5G 2 कलर ऑप्शन में होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Aug 06, 2023
04:39 pm

क्या है खबर?

रियलमी भारतीय बाजार में एक और नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसे रियलमी 11x 5G कहा जाएगा। लीक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन को 2 कलर ऑप्शन (पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक) में पेश किया जाएगा। इसका बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा और टॉप-एंड वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फिलहाल लॉन्च तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स

रियलमी 11x 5G के फीचर्स

रियलमी 11x 5G के स्पेसिफिकेशन रियलमी 11 5G ग्लोबल वेरिएंट के समान है, जिसे हाल ही में ताइवान में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है। यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट से लैस है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। इसके रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा है।