रियलमी 11 प्रो के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले हुए लीक, जानिए कीमत
क्या है खबर?
रियलमी 11 प्रो सीरीज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं।
रियलमी के आगामी स्मार्टफोन सीरीज में 11 प्रो 5G और 11 प्रो+ 5G स्मार्टफोन शामिल हैं।
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे के अनुसार, रियलमी 11 प्रो 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल के साथ डेब्यू करेगा। इन मॉडलों की कीमत क्रमश: लगभग 23,800 रुपये और 25,500 रुपये होगी।
रियलमी 11 प्रो+ 8GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट में लॉन्च होगा, जिसकी कीमत लगभग 27,100 रुपये और 30,400 रुपये होगी।
फीचर्स
रियलमी 11 प्रो सीरीज के फीचर्स
रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ स्मार्टफोन्स में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है।
दोनों हैंडसेट डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रियलमी UI 4.0 स्किन के साथ चलेंगे।
11 प्रो में 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, वहीं प्रो+ मॉडल की 5,000mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर
अन्य फीचर
रियलमी 11 प्रो के रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें 100MP का मुख्य कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
रियलमी 11 प्रो+ में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके रियर में 3 कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का मुख्य कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP के मैक्रो कैमरा के साथ दिया गया है।