Page Loader
रियलमी 11 प्रो+ में स्पेस जूम कैमरा समेत मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
रियलमी 11 प्रो+ में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है

रियलमी 11 प्रो+ में स्पेस जूम कैमरा समेत मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स

Apr 23, 2023
01:18 pm

क्या है खबर?

रियलमी 11 प्रो+ को BIS समेत अन्य साइट्स से सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है और इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी का आगामी स्मार्टफोन स्पेस फीचर 'मून मोड' के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फीचर के साथ रियलमी 11 प्रो+ सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की तरह मून शॉट्स कैप्चर कर सकता है। कंपनी डिवाइस में बेहतरीन जूम के लिए सॉफ्टवेयर ट्वीक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एल्गोरिदम का उपयोग कर सकती है।

फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ के संभावित फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज में साथ जोड़ा जा सकता है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा, जिसमें मुख्य कैमरा 200MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।