Page Loader
रियलमी 11 प्रो+ का लाइव इमेज लॉन्च से पहले हुआ लीक, जानिए फीचर्स
रियलमी 11 प्रो+ में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है (तस्वीर: ट्विटर/@Gadgetsdata)

रियलमी 11 प्रो+ का लाइव इमेज लॉन्च से पहले हुआ लीक, जानिए फीचर्स

May 02, 2023
04:49 pm

क्या है खबर?

रियलमी 11 सीरीज 10 मई को लॉन्च होने वाली है, लेकिन लॉन्च से पहले सीरीज के रियलमी 11 प्रो+ मॉडल की लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के अनुसार, आगामी रियलमी फोन में गोल कोने, सामने की तरफ पंच होल कटआउट और इसके रियर पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड होगा। इसके अलावा ऐसा लगता है कि पीछे की तरफ एक चमकदार पैनल है, जिसके चारों ओर एक शाइन करने वाला रिंग मॉड्यूल है।

फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ के संभावित फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होगा। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करेगा, जिसमें मुख्य कैमरा 200MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा हो सकता है। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000-सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 16GB तक रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज में साथ जोड़ा जा सकता है।