Page Loader
रियलमी 11 प्रो+ पर मिल रही भारी छूट, 3,299 रुपये में खरीदें 32,999 वाला स्मार्टफोन
रियलमी 11 प्रो+में 5,000mAh की बैटरी है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11 प्रो+ पर मिल रही भारी छूट, 3,299 रुपये में खरीदें 32,999 वाला स्मार्टफोन

Jul 17, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

रियलमी 11 प्रो+ फ्लिपकार्ट पर 9 प्रतिशत की छूट के साथ 29,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। रियलमी के इस स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की मूल कीमत 32,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत आप इसे केवल 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के तहत हैंडसेट पर 26,700 रुपये तक छूट दे रही है। इसके अतिरिक्त एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान कर 5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं।

फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ के फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ में 2,412×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट से लैस है और कलरOS UI के साथ एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।