Page Loader
रियलमी 11 5G, 11X 5G भारत में 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत
रियलमी 11 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11 5G, 11X 5G भारत में 5,000mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Aug 23, 2023
03:51 pm

क्या है खबर?

रियलमी ने भारतीय बाजार में रियलमी 11 5G और 11X 5G को लॉन्च कर दिया है। 11 5G की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है। 11X 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये निर्धारित की गई है। 11 5G की बिक्री 29 अगस्त से और 11X 5G की बिक्री 30 अगस्त से शुरू होगी।

फीचर्स

रियलमी 11 5G के फीचर्स

रियलमी 11 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी UI 4.0 पर बूट करता है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 108MP का मुख्य कैमरा और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

फीचर्स

रियलमी 11X 5G के फीचर्स

रियलमी 11X 5G में 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ 6.72 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।