
भारत में रियलमी GT 2 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत और ऑफर
क्या है खबर?
रियलमी ने भारत में फ्लैगशिप के नए स्मार्टफोन रियलमी GT 2 प्रो को कुछ दिन पहले लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री शुरू हो गई है।
यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अन्य चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध रहेगा।
रियलमी GT 2 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC से लैस है और इसमें LTPO 2.0 समर्थित सुपर रियलिटी डिस्प्ले है। यह 512GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।
डिस्प्ले
रियलमी GT 2 प्रो में मिलती है AMOLED डिस्प्ले
रियलमी GT 2 प्रो में जैव-आधारित डिजाइन है, जो कागज जैसी बनावट (पेपर लाइक टेक्सचर) के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसके निर्माण प्रक्रिया में कार्बन उत्सर्जन कम होता है।
इसमें 6.7 इंच का 2K (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED 10-बिट सुपर रियलिटी डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1,400nits की पीक ब्राइटनेस है।
इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.2x74.7mm, मोटाई 8.18mm और वजन 189 ग्राम है।
कैमरा
रियलमी GT 2 प्रो में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
रियलमी GT 2 प्रो में भी पीछे की तरफ तीन सेंसर्स दिए गए है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो 150 डिग्री के FOV को कवर करता है। साथ में दो मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है।
वहीं, स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
प्रोसेसर
हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर
रियलमी GT 2 प्रो में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिस पर रियलमीUI 3.0 की लेयर है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 65w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कीमत
रियलमी GT 2 प्रो की कीमत और ऑफर
फोन की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये है। वहीं, 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन तीन कलर्स स्टील ब्लैक, पेपर वाइट और पेपर ग्रीन में आता है।
ऑफर की बात करें तो इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 4,999 रुपये की रियलमी वॉच S निश्चित समय के लिए फ्री में मिल रही।
HDFC और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) डेबिट/क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 5,000 रुपये का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रियलमी GT 2 प्रो विश्व का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें बायोपॉलिमर का इस्तेमाल हुआ है। बॉयोपॉलिमर की वजह से फोन में पेपर लुक आता है। ऐसा कंपनी ने इसलिए किया है ताकि कार्बन उत्सर्जन को जीरो किया जा सके।