Page Loader
आज आकाश में दिखेगा सुपरमून ब्लू मून का दुर्लभ नजारा, किस समय देख सकेंगे?
आज भारत में दिखेगा सुपरमून ब्लू मून (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

आज आकाश में दिखेगा सुपरमून ब्लू मून का दुर्लभ नजारा, किस समय देख सकेंगे?

लेखन गजेंद्र
Aug 19, 2024
12:38 pm

क्या है खबर?

सोमवार 19 अगस्त को पूर्णिमा की रात सबसे खूबसूरत रात में से एक होगी क्योंकि आकाश में सबसे चमकीला चंद्रमा सुपरमून ब्लू मून दिखाई देगा। सुपरमूल ब्लू मून को देखने का मौका कई सालों में एक बार आता है और 19 अगस्त को यह असामान्य खगोलीय घटना होगी। अगस्त में पूर्णिमा का पारंपरिक नाम 'स्टर्जन मून' भी है, इसलिए इस सुपरमून ब्लू मून को 'स्टर्जन मून' भी कहते हैं। इसे भारत में 3 दिन तक देखा जा सकेगा।

सुपरमून

क्या है सुपरमून ब्लू मून?

पूर्णिमा पर होने वाली इस असामान्य घटना को सुपरमून इसलिए कहते हैं क्योंकि चंद्रमा आकाश में पूर्ण होने पर पृथ्वी के काफी करीब होता है और बड़ा दिखाई देता है। ब्लू मून कहने के पीछे रंग से कोई लेना-देना नहीं। स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, ब्लू मून 2 तरह के होते हैं, मौसमी और मासिक। 4 पूर्णिमा के मौसम में तीसरे पूर्णिमा के चांद को मौसमी और एक कैलेंडर महीने में दूसरी पूर्णिमा होने पर मासिक ब्लू मून होता है।

खगोलीय घटना

कैसे देख सकेंगे ब्लू मून?

सुपरमून 19 अगस्त को दिखना शुरू होगा और 3 दिनों तक आसमान में पूरा दिखाई देगा। सोमवार को भारतीय समय के अनुसार रात 11:56 बजे दिखने की उम्मीद है। विशेषज्ञ कहते हैं कि सुपरमून का सबसे अच्छा नजारा कम वायु प्रदूषण वाली जगह और खुले आसमान से दिखेगा। इसे नंगी आंखों से भी देख सकते हैं। 2024 में 3 सुपरमून होंगे, जिसमें अगला 17 सितंबर को हार्वेस्ट मून, 17 अक्टूबर को हंटर मून और 15 नवंबर को अंतिम सुपरमून होगा।