
क्वालकॉम चेन्नई में 177.27 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, 1,600 लोगों को मिलेगी नौकरी
क्या है खबर?
अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम भारत में 177.27 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी इस निवेश के तहत तमिलनाडु के चेन्नई में एक नया डिजाइन सेंटर स्थापित करेगी, जिससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस डिजाइन सेंटर में वायरलेस कनेक्टिविटी समाधान के लिए काम होगा, जिसमें वाई-फाई तकनीक के खोज पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
कंपनी ने इस निवेश की घोषणा आज (7 जनवरी) चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में की है।
रोजगार
इतने लोगों को मिल सकता है रोजगार
एक विज्ञप्ति के अनुसार, नए डिजाइन सेंटर से 1,600 पेशेवरों के लिए नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह 5G सेल्युलर तकनीक में क्वालकॉम के वैश्विक अनुसंधान और विकास प्रयासों में भी सक्रिय रूप से योगदान देगा।
क्वालकॉम इंडिया के अध्यक्ष सवि सोइन ने कहा है कि चेन्नई में नया डिजाइन सेंटर भारत और विश्व स्तर पर कनेक्टिविटी के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
बयान
अन्य डिजाइन सेंटर के उपाध्यक्ष ने क्या कहा?
इंजीनियरिंग और क्वालकॉम चेन्नई डिजाइन सेंटर के उपाध्यक्ष महेश मूर्ति ने कहा, "हम नए डिजाइन सेंटर के तरफ से स्थानीय समुदाय के लिए लाए जाने वाले अवसरों को लेकर उत्साहित हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "तमिलनाडु कुशल पेशेवरों, उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित करने वाले अपने समृद्ध समूह के साथ क्वालकॉम की तकनीकी प्रगति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की कुंजी है।"
क्वालकॉम तेजी से भारत में अपने व्यवसाय का विस्तार कर रही है।