क्वालकॉम ने किफायती एंड्रॉयड फोन के लिए पेश किया स्नैपड्रैनग 8s जेन 3 चिपसेट
क्वालकॉम ने अपने सबसे नए चिपसेट स्नैपड्रैनग 8s जेन 3 को पेश कर दिया है। इसे विशेष तौर पर किफायती मोबाइल के लिए तैयार किया गया है। इसकी मदद से एंड्रॉयड यूजर्स कई हाई-एंड फीचर का फायदा ले पाएंगे। इस चिपसेट वाले एंड्रॉयड फोन में बिल्ट-इन जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GAI) क्षमताएं मिलेंगी। ऑनर, रियलमी, रेडमी और शाओमी जैसी कई मोबाइल फोन निर्माता कंपनियां पुष्टि कर चुकी हैं कि वे आगामी हफ्तों में इस चिपसेट से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी।
इस चिपसेट में क्या-क्या क्षमताएं मिलेंगी?
स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है। यह 60fps पर 4K रेजॉल्यूशन और 144Hz पर 2K रेजॉल्यूशन डिस्प्ले को हैंडल करने में सक्षम है। यह 200MP तक के कैमरा लैंस को सपोर्ट करता है और इससे 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हालांकि, इसमें 8K वीडियो रिकॉर्ड करने की क्षमता नहीं है। इसमें यूजर्स को AI आधारित वर्चुअल असिस्टेंट और इमेज जनरेशन जैसी क्षमताएं मिलेंगी।
कई AI मॉडल हैंडल कर सकता है यह चिपसेट
जो मोबाइल इस चिपसेट से लैस होंगे, उनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर, आसपास के माहौल को समझने वाला कैमरा सेटअप, बेहतर गेमिंग, एडवांस कनेक्टिविटी और पहले से शानदार साउंड क्वालिटी मिलेगी। यह प्लेटफॉर्म लामा 2, जेमिनी नेनो और बाइचुआन-7B आदि AI मॉडल्स को हैंडल कर सकता है। कंपनी ने कहा कि इस चिपसेट को यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने और उनके दैनिक जीवन में कनेक्टिविटी और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।