Page Loader
बैंक से ऑनलाइन मदद मांग रहा था युवक, जालसाजों ने की 7.5 लाख की ठगी
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें (तस्वीर: फ्रीपिक)

बैंक से ऑनलाइन मदद मांग रहा था युवक, जालसाजों ने की 7.5 लाख की ठगी

Nov 03, 2023
01:05 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक युवक से 7 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। मार्केटिंग अधिकारी के तौर पर काम करने वाले 26 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट करके बैंक अकाउंट से जुड़ी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए बैंक से संपर्क करने का प्रयास किया। पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद जालसाज ने एक नकली सोशल मीडिया अकाउंट से मैसेज करके उससे संपर्क किया।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

जालसाज ने जिस सोशल मीडिया अकाउंट से मैसेज किया वह बैंक के असली अकाउंट के जैसा ही था। मैसेज में जालसाज ने सहायता के लिए पीड़ित को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़ित ने कुछ देर बाद ऐप डाउनलोड किया और उसमें जरूरी जानकारी देकर अपना अकाउंट लॉगिन किया। 10 मिनट के भीतर ही पीड़ित के बैंक अकाउंट से जालसाज ने 7.5 लाख रुपये का लोन लिया और सारा पैसा दूसरे अकाउंट में भेज दिया।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें? 

ऐसी ठगी से बचने के लिए अपने बैंक अकाउंट से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए बैंक ब्रांच पर जाएं या बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जानकारी प्राप्त करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी अनजान ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें। अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।