LOADING...
पुणे: रिफंड पाने की कोशिश कर रही थी महिला, जालसाजों ने ठग लिए 1.96 लाख रुपये 
किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

पुणे: रिफंड पाने की कोशिश कर रही थी महिला, जालसाजों ने ठग लिए 1.96 लाख रुपये 

Oct 16, 2023
12:02 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से करीब 2 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय यशश्री सुरेश पाठक से जालसाजों ने ठगी तब की, जब वह एक ई-कॉमर्स पोर्टल से 3,369 रुपये का रिफंड प्राप्त करने का प्रयास कर रही थी। पीड़िता ने ठगी को लेकर साइबर अपराध सेल शिकायत की है और फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ठगी

जालसाजों ने ऐसे की ठगी

रिफंड पाने के लिए पीड़िता इंटरनेट से ई-कॉमर्स कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ रही थी। उसने इंटरनेट पर मिले एक नंबर पर कॉल किया, जो जालसाजों का था। जालसाज ने खुद को ई-कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी बताया और मदद का भरोसा दिया। रिफंड पाने के लिए उसने एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा और पीड़िता ने जब ऐप इंस्टॉल की तो उसके अकाउंट से 1.96 लाख रुपये कट गए, जो अभी तक वापस नहीं मिले हैं।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें? 

ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी कंपनी का नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। किसी भी अनजान ऐप को अपने फोन या कंप्यूटर में इंस्टॉल ना करें, इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें और अपने बैंक को भी सूचित करें।